![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiS3Anezec1gZSLJuElFh_Z6aSAC2TiYHjFkI-ErrRYTZf4G16Tc4DevyRmfRauhIyIqnzEuYlWWT4RD19GvIqrOVNWQzTEZZvtQzWGJxYJfFrO9HmsJvgAYR1GuEZvk7QVafiPKJ-rRZ8/s1600/55.png)
मध्य प्रदेश (बुंदेलखंड) के छतरपुर जिले में सरकारी स्कूल में टीचर शराब पार्टी करते कैमरे में कैच हुए हैं। वीडियो गांव के ही एक युवक ने बनाया। मामला लवकुशनगर अनुविभाग के पंचमनगर के प्राइमरी स्कूल का है। यहां हेडमास्टर महेंद्र अहिरवार स्कूल में ही शराब पार्टी करते मिले। शराब के नशे में डूबे हेडमास्टर वीडियो बनाने वाले युवक को बोतल दिखाकर कहते सुने गए कि,' आप लेट हो गए, पार्टी ख़त्म होने को है। चलो अब आप आ ही गए हो, तो आप भी पी लो।'
बताया जाता है कि यह वीडियो 15 अगस्त के दिन का है, जहां झंडा फहराने के बाद यह पार्टी की गई है। अंधेरगर्दी देखिए कि वीडियो वायरल हो जाने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी जेएस वरबड़े कहते हैं कि यदि शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।