इंदौर। खंडवा के मशहूर वकील गनी भाई फिदवी के घर 15 से ज्यादा डकैतों ने धावा बोल दिया। पूरे परिवार को बंधक बनाया और 20 लाख की डकैती को अंजाम दिया। डाकू गिरोह वकील के घर करीब 1 घंटे तक रहा। इस दौरान उन्होंने बंधक बनाए गए लोगों के साथ मारपीट भी की।
जानकारी के मुताबिक, खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घासपुरा में रात करीब ढाई बजे 15 हथियारबंद डाकू मशहूर वकील गनी भाई फिदवी के घर में घुस आए। उन्होंने उनके और साथ रहने वाले तीनों भाइयों सहित सभी घरवालों के साथ पहले तो जमकर मारपीट की फिर उन्हें रस्सी से बांधकर डकैती को अंजाम दिया।
करीब एक घंटे तक चली इस लूटपाट में डकैत 6 लाख रुपए नगदी सहित घर में रखे लाखों के सोने चांदी के जेवरात ले गए। पीड़ितों के मुताबिक लूटे गए माल की कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए है।
मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची और जांच करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया। शहर में अब तक की ये सबसे बड़ी लूट की घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों की मारपीट से चार से ज्यादा महिला और पुरुष घायल हुए हैं, जिन्हें खंडवा जिला अस्पातल में भर्ती किया गया है।