
लाखों अभ्यर्थी इसे लेकर परेशान हैं। सरकार का रुख स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और निश्चित रूप से यह सरकार के लिए नुक्सानदायक होता जा रहा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों मंत्री विजय शाह के बयान पर भरोसा करें या व्यापमं की बेवसाइट पर। परेशानी इसलिए भी है कि इससे पहले भी दोनों ही पक्ष तारीख पर तारीख दे चुके हैं।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार Samvida shala shikshak पात्रता परीक्षा की संभावित तिथियाँ इस प्रकार है -
1. संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 1 हेतु पात्रता परीक्षा -
(Samvida Shala Shikshak Grade-1 Eligibility Test)
27 से 29 मई, 2017
2. संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 3 हेतु पात्रता परीक्षा -
(Samvida Shala Shikshak Grade-3 Eligibility Test)
15 से 31 जुलाई, 2017
3. संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 2 हेतु पात्रता परीक्षा -
(Samvida Shala Shikshak Grade-2 Eligibility Test)
19 से 23 अगस्त, 2017