
सपाक्स की प्रांतीय कार्यकारिणी और संस्थापक मंडल की संयुक्त रूप से आपातकालीन बैठक आज दिनांक 31.08.2016 को शाम 6:30 बजे संपन्न हुई। प्रान्ताध्यक्ष सपाक्स ने भोपाल समाचार डॉट कॉम को बताया कि बैठक में सुप्रीम कोर्ट मे सपाक्स अधिवक्ता की सलाह पर दिनांक 21.09.2016 (मान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की दिनांक) तक किसी भी प्रकार के धरना आंदोलन प्रदर्शन न करने का निर्णय लिया गया है।
अतः संस्था के द्वितीय अधिवेशन दि 21.08.2016 को पारित निर्णय अनुसार 14 सितम्बर को काली पट्टी बांधकर कार्य करने और 16 सितम्बर को सामूहिक अवकाश पर रहने संबंधी निर्णय को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। बैठक का विस्तृत कार्यवाही विवरण कल पोस्ट किया जावेगा।