भोपाल। 22 अगस्त को होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिए हैं। ये निर्णय भारी बारिश को देखते हुए लिया गया। चुनाव रीवा, छतरपुर, सतना, सीधी और पन्ना में स्थगित किए गए हैं। आयोग की सचिव सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर सामान्य तो कुछ जगह उपचुनाव होने थे।
22 अगस्त के मतदान 15 दिनों के लिए स्थगित किए गए हैं। चुनाव कार्यक्रम अब अलग से घोषित किया जाएगा। बताते चलें क जिन इलाकों में मतदान होना था लगभग वो सभी इलाके बाढ़ से घिरे हुए हैं। ऐसी स्थिति में मतदान किसी भी स्थिति में संभव नहीं था।