
मामला सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर रमजानपुर गांव का है। यहां के एक किशोर ने पड़ोस के ही घोघरे की निवासी एक युवती पर अपने साथ उससे जबरन जिस्मानी रिश्ता बनाने का आरोप लगाया है। बकौल पीड़ित इस पूरे मामले का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया गया। भयभीत किशोर ने फफक-फफक कर रोते हुए सारा मामला जब अपने परिजनों को बताया तो वो हैरान रह गए।
15 साल के आमिर (काल्पनिक नाम) ने बताया कि युवती उसे लगातार ब्लैकमैल कर रही है। पीड़ित की ओर से उसके बड़े भाई बिलाल ने तुरंत थाना देहात कोतवाली में 15 जून को लिखित सूचना दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि इसके बाद मान-मन्नौवल का दौर शुरू हो गया। न्याय पाने की आस रखने वाले बिलाल को उस समय झटका लगा जब पुलिस ने 5 जुलाई को उल्टा उसके भाई को युवती की ओर से दर्ज रेप की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़ित आमिर के भाई ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने मामला संजीदगी से लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। ये पहली बार है जब इस तरह का मामला दर्ज हुआ है।