भोपाल। भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्ड्रिनेंस फैक्ट्री खमरिया, जिला जबलपुर के अस्पताल प्रबंधन ने एक लाश को 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा क्योंकि इलाज की फीस के 3 हजार रुपए शेष थे।
मानेगांव निवासी रमेश कुमार का तीन दिन पहले पिपारिया के पास एक्सीडेंट हो गया था। गंभीर हलात ने रमेश कुमार को नजदीक होने के चलते फैक्ट्री के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रमेश की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया। हादसे का पता चलने पर रमेश के परिजन अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि खराब फ्रीजर में रखने के कारण पूरा शव सड़ गया था।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल के सीएमओ ने रमेश के परिवार से प्रतिदिन एक हजार रुपए के हिसाब से 3000 की मांग की और जब परिवार पैसे देने में सक्षम नहीं हुआ तो उन्होंने शव देने से मना कर दिया।