
स्कूल में हुई इस घटना के खिलाफ शहर के सामाजिक संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को एसएफआई के सदस्यों ने स्कूल में जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे सदस्यों में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल में हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच होना चाहिए।
संगठन की सदस्य रचना का कहना है कि स्कूल में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे। लिहाजा, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर असली दोषियों पर कार्रवाई करे। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की नजाकत को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने संदेहियों के परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। वहीं, सामाजिक संगठनों की बात भी सुनी और मामले में हर स्तर पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।