![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjRKWsGvol48MhyphenhyphenbRNDpHnipa4Uaw1Nyne9PXHPZPnEJf7Cv16qQ37ZPa8Su-2zdvdoJc-ttJFz3Q5ysIrqgw3od47Gp0xtfxJJJsin2VyDU8oetJhoGApaJS2PaTdw0oTpHggeFcIoMJQ/s1600/55.png)
एक सूत्र ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने आज 9 वाट के 5 करोड़ एलईडी बल्बों की आपूर्ति की निविदा जारी की है जिसमें न्यूनतम कीमत 38 रुपए प्रति बल्ब है जिससे अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपए प्रति बल्ब की गिरावट की अपेक्षा है।
इस साल मार्च में निकाली गई खरीद निविदा के दौरान एल.ई.डी. बल्बों की खरीद कीमत 64.41 रुपए से घटकर 54.90 रुपए रह गई थी।