कटनी में दूषित पानी से तीन दिन में 3 मौतें, दर्जनों बीमार

सिहोरा। कटनी जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर स्लिमनाबाद थाना के ग्राम भूला में हेण्डपंपों के दूषित पानी को पीने से बीते तीन दिनों में तीन मौतें हो चुकी हैं जबकि दूषित पानी से बीमार दर्जन भर से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं गाँव में भी प्रशासन की तरफ से कैंप लगा कर बीमार हुये लोगों का ईलाज किया जा रहा है।

ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम भूला में पेयजल की व्यवस्था के लिए पूरे गाँव में सिर्फ दो ही हैंड़पंप हैं जो अधिक बारिश की वजह से गन्दा और दूषित पानी उगल रहे रहे हैं जिसका उपयोग पीने के लिये गाँव के लोग करते हैं यही दूषित पानी पीने की वजह से ही तीन दिनों में लगातार तीन मौतें हो चुकी हैं जिनमे श्यामा बाई यादव , कपिया बाई यादव, और श्यामा बाई आदिवासी की मौत हो गयी है। 

जबकि गाँव के ही दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर ईलाज दिया जा रहा है वहीं गाँव में भी डॉक्टर की निगरानी में कैंप लगाकर गाँव में ईलाज की सुविधा दी जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });