सतना। जिले के मैहर कस्बे में हाऊसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स ढ़हने के मामले में एसडीएम मैहर के पत्र के आधार पर टीआई थाना मैहर ने जांच के बाद षड़यंत्र पूर्वक अपराधिक मानव वध करना पाया है। इस पर तीन निर्माण ठेकेदारों सहित तत्कालीन 5 कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि 20 अगस्त को मैहर में दो साल पहले बनी हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गयी थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हुए थे।
धारा 304, 308, 120B में मुकदमा पंजीकृत
इस मामले में एसडीएम मैहर के पत्र के आधार पर राजकुमार कंस्ट्रक्शन भोपाल, उदित कंस्ट्रक्शन जबलपुर, सांई कंस्ट्रक्शन मैहर समेत पांच तत्कालीन कार्यपालन अभियंता तथा एनडी अहिरवार, चार सहायक अभियंता आरके सोनी, आरके बॉथम, शेर सिंह एवं मनोज दि्ववेदी तथा तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति अधिकारी के खिलाफ IPC की धारा 304, 308, 120B के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर भोपाल से PWD के अधीक्षण अभियंता विजय बर्मा भी मैहर पहुंच चुके हैं। जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे। टीई मनीष त्रिपाठी ने जांच के बाद कोतवाली मैहर में मामला दर्ज किया है।