ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 5 गुना बढ़ने वाली है

भोपाल। देश में अब लाइसेंस बनवाने और वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और इनका रिन्युअल करवाने के लिए आवेदकों को पांच गुना तक ज्यादा फीस देना पड़ सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस पर 30 दिन में दावे-आपत्तियां बुलाई गई हैं। इनका निराकरण करने के बाद ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक दो और चार पहिया निजी वाहनों के लिए आवेदक को लर्निंग लाइसेंस के समय 350 और परमानेंट लाइसेंस के लिए एक हजार रुपए देने होंगे। यानी कुल 1350 रुपए, जबकि अभी अभी 75 और 300 यानी कुल 375 रुपए लगते हैं। 

वहीं, लाइसेंस अपॉइंटमेंट और कार्ड के लिए जो अतिरिक्त फीस लगती है, वो पहले की ही तरह जारी रहेगी। जिन लोगों ने अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाए हैं वो तत्काल अप्लाई कर दें, नहीं तो 350 की जगह 1350 देने पड़ेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });