
भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार लेकर निकली सुमन संभल नहीं पाई और किनारे खड़े ऑटो से जा टकराईं। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। गाड़ी की टक्कर से ऑटो को नुकसान पहुंचा है। विधायक ने डैमेज कंट्रोल किया।
बताया जा रहा है कि घटना की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। विधायक नरेंद्र मेहता ने ऑटो वाले की नुकसान की भरपाई कर दी है। नरेंद्र मेहता मुंबई के भायंदर से बीजेपी विधायक हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी गाड़ी चला रही थीं। नरेंद्र मेहता ने बताया कि ऑटो को कोई नुकसान नहीं हुआ है।