
मप्र शासन ने भी थरमन की तारीफ
तारीफ के बदले तारीफ का लेनदेन तत्काल पूरा किया गया। शासन की लाभकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के बजाए सीएम शिवराज सिंह चौहान की ब्रांडिंग का टारगेट लेकर चल रहे मप्र जनसंपर्क संचालनालय ने एक प्रेसनोट जारी करके बताया कि श्री थरमन शणमुगरत्नम की बौद्धिक प्रतिभा की पूरे विश्व में मान्यता है। अर्थशास्त्र में वे विशेष योग्यता रखते हैं। उन्हें सिंगापुर का आर्थिक कायाकल्प करने का श्रेय भी जाता है।
चलते चलते
बताते चलें इस व्याख्यानमाला का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर किया गया है। इसका उददेश्य विश्व के सर्वमान्य विशेषज्ञों को आमंत्रित कर भारत के विकास के संबंध में उनके अनुभवों को साझा करना है। अब सिंगापुर के डिप्टी पीएम थरमन शणमुगरत्नम कब मप्र आए और कब सूने पड़े ग्रामीण अस्पतालों एवं कुपोषित होते जा रहे मप्र में ग्रामीण स्वास्थ्य और एकीकृत बाल विकास के क्षेत्र में हुए नवाचार का अनुभव कर गए, भगवान जाने।