![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgFOa3SypmwKF2lXtFJ58xGiUS5-IvtO9MrcjBqI3D4gh1piu5eXJkL5Nzl7bwb8iDhIL3qsFyKt64jmlvhFWigNbkX-xrDeuZZpbL5P64Xpr-mAKwiCSuMpxXjWdR0XMC5-3_TNU-5TAU/s1600/55.png)
श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान प्रशिक्षण केन्द्रों में अस्थायी संरचना बनाने, अन्य शासकीय भवन देखने अथवा किराये के भवन लेने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य से चर्चा कर केन्द्र में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। श्री गुप्ता ने कहा कि दो शिफ्ट में ट्रेनिंग क्लासेस चलाने पर भी विचार किया जाये। पाठ्यक्रम अपडेट करने के लिये कमेटी गठित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के. सिंह, सचिव राजस्व श्री जी.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री के.के. खरे और आयुक्त भू-अभिलेख श्री सुहेल अली उपस्थित थे।