नई दिल्ली। ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई आम आदमी पार्टी के विधायक के पास से 130 करोड़ की काली कमाई मिली है। आयकर विभाग की एक छापामार कार्रवाई में छत्तरपुर से आप विधायक करतार सिंह तंवर के यहां से 130 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
आईटी की टीम ने करतार सिंह तंवर के घर, ऑफिस, और फार्महाउस समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। कार्रवाई में आयकर विभाग के 100 से अफसरों की टीम थी। तंवर और उनके भाई से एक करोड़ कैश के अलावा गहने मिले।
करतार सिंह तंवर ने नौकरी से वीआरएस लेने के बाद प्रॉपर्टी का बिजनेस शुरू किया था। आरोप है कि उन्होंने इसी बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाए हैं। आम आदमी में जाने से पहले तंवर भाजपा में पार्षद थे। साल 2014 में करतार सिंह तंवर ने आप ज्वाइन की और विधायक बने।