संविदा शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव अगले तीन माह में: शिक्षामंत्री ने संघ को बताया

भोपाल। दिसम्बर तक भर्ती परीक्षा की उम्मीद जताए बैठे अभ्यर्थी निराश हो सकते हैं। अभी तक शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एजुकेशन बोर्ड को भर्ती का प्रस्ताव ही नहीं भेजा है। संघ की समन्वय बैठक में शिक्षामंत्री ने बताया है कि वो अगले तीन महीने में प्रस्ताव भेज देंगे। यदि यह प्रस्ताव नवंबर में भेजा गया तो दिसम्बर में परीक्षा किसी भी स्थिति में आयोजित नहीं हो पाएंगी। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक में सभी मंत्रियों ने अगले 3 महीने की प्लानिंग का प्रेजेंटेशन दिया। इसी सिलसिले में राज्य शिक्षा केंद्र में 4 से 5 अफसर रात 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह के लिए प्लान तैयार करते रहे।

विजय शाह ने बताई संघ को बताई ये प्लानिंग
छठी से नौवीं तक के साढ़े छह लाख बच्चों को 216 करोड़ की लागत से साइकिल बांटेंगे। 
मुख्यमंत्री शाला ज्योति योजना की स्वीकृति पर 37 हजार स्कूलों में बिजली की व्यवस्था। 
75 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग। 
दो हजार स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत कंप्यूटर की खरीदी। 
900 मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास। 
40 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए प्रोफेशनल एजुकेशन बोर्ड को प्रस्ताव भेजना। 
चार हजार शिक्षकों को योग की ट्रेनिंग।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!