छतरपुर में युवती का नग्न शव मिला, सिर कुचलकर हत्या

छतरपुर। गांव पुतरी खेरा में एक युवती का नग्न शव मिला है। उसकी सिर कुचलकर हत्या की गई परंतु हत्या से पहले उसे बेरहमी से पीटा भी गया। उसके बाल भी नौंच लिए गए। युवती ग्राम पंचायत बछरावनी के सरपंच की बहु है। लाश उसी के खेत में बने भैंसों के तबेले में मिली है। 

परिजनों के बताए अनुसार सरपंच की 24 साल की छोटी बहू पार्वती खेत पर भैसों को बांधने के लिए लेकर गई थी। इसके बाद नहीं लौटी। उसकी लाश पड़े होने की सूचना आई। उसके मुंह को बड़े पत्थर से कुचला गया था। मृतिका के शरीर पर कोई वस्त्र भी नहीं था। उसके बाल नोंचे हुए थे। छीना झपटी के भी निशान हैं।

पड़ौसियों ने देखा 
गांव के ही लखन अहिरवार और उसकी पत्नी माया खेतों की ओर से काम करके लौट रहे थे।उन्होंने सरपंच के खेत में ही बने भैंसों के घर को खुला देखा तो दरवाजा बंद करने पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो पार्वती का शव विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस शाम 7 बजे मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी।मृतिका के जेठ मुन्ना अहिरवार और लखन अहिरवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका की हैं तीन बेटियां
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला की तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 6 साल और छोटी 1 साल की है। अब भी महिला गर्भवती थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });