
31 अगस्त 2016 को जारी आदेश में लिखा गया है कि कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के स्थानांतरण विभाग द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार किए जाएं। इस आदेश के बाद अब कार्यभारित कर्मचारियों के भी तबादले हो सकेंगे।
आईएएस रमेश भंडारी को दी विदाई
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि प्रशासनिक जिम्मेदारी को मुस्तैदी से निभाने वाले अधिकारी सभी के हृदय में सम्मानजनक स्थान बना लेते हैं। श्री रमेश भंडारी ऐसे ही एक अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कार्य और दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। मुख्य सचिव श्री डिसा आज मंत्रालय सभा कक्ष में मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव श्री रमेश भंडारी के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री भंडारी कलेक्टर छतरपुर पदस्थ किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डिसा ने श्री भंडारी को सम्मानित भी किया। समारोह में प्रमुख सचिव (समन्वय) मुख्य सचिव कार्यालय श्री सतीश मिश्र और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।