
उन्होंने देखा कि बाल्टी में डीजल है। यह खबर पूरे मुहल्ले मे आग की तरह फैल गई और लोग कुआं से तेल निकाल कर अपने घरों को ले जाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों गैलन तेल लेकर लोग भाग गए हैं। इस बात की सूचना रामपुर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तेल निकासी पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी ने बीडीओ को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, गंगोबिगहा मुहल्ले के कई घरो में बोरिंग के पानी से तेल का दुर्गन्ध आने की शिकायत लगातार मिल रही थी। लोगों ने प्रशासन से मांग की थी कि पीने का पानी टैंकर से इलाके में भेजा जाए।