
परिजनों ने बताया कि कुंवर सिंह पिछले चार दिनों से घर से लापता थे। उनके लापता होने की सूचना चंद्रशेखर आजाद नगर थाने में भी दी थी जिस पर थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदगी भी रिपॉर्ट दर्ज की थी। दो दिन पूर्व ही गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले रास्ते पर कुंवर सिंह की बाइक पुलिस को लावारिस हालत में मिली थी। जिसके बाद गांव के आस-पास के इलाके में कुंवर सिंह की तलाश की गई।
बुधवार को पूलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किसी व्यक्ति का शव गांव के नाले में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लाश की शिनाख्त पंचायत सचिव कुंवर सिंह के रूप में हुई। परिजनों ने कुंवर सिंह की हत्या की आशंका जताई है।