
6 लोगों की हो चुकी है अकाल मौत
वहीं इस पूरे मामले को लेकर इस गांव के परहिया जनजाति के लोगों के दर्द के बारे में बात करें तो आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि इस गांव में भूतों का आतंक हैं। जिससे उनका जीना दुश्वार है। उनकी हर चीज पर भूतों का कब्जा है। यहां पर पिछले छ महीने में अब तक छ लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे साफ है कि यह सब भूतों की वजह से ही हो रहा है।
पलायन ही आखरी रास्ता था
अब ऐसे में यहां से पलायन करने में ही भलाई है। जिससे करीब 20 दिन से इस गांव में सन्नाटा पसरा है। कुछ लोग दूसरे गांव में पलायन कर गए तो कुछ लोग गांव के बाहर रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं। इस गांव के सभी घर घास फूस से बने हैं। इतना ही नहीं यह गांव चतरा और पलामू की सीमा पर घने जंगलों और बड़े-बड़े पहाड़ों से घिरा है।