भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा सहित सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए अति वर्षा से प्रभावित रीवा-सतना के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि लगातार 5 दिनों से चल रही भारी बारिश के कारण यहां भारी तबाही हुई है। करीब 20 लोगों की मौत भी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक प्रभावित रीवा-सतना के लिये मुख्यमंत्री सुबह सड़क मार्ग से तत्काल इटारसी पहुँचे और वहाँ से ट्रेन से सतना के लिये रवाना हुए। इसके पहले अपने निवास पर आपात बैठक में श्री चौहान ने सभी जिलों में अति वृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।
रीवा और सतना जिलों के सर्वाधिक प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिये। खराब मौसम के कारण वायुयान से प्रभावित जिलों में पहुँचने में आई बाधा को दूर करते हुए श्री चौहान सड़क मार्ग से ही रवाना हुए।