
जानकारी के मुताबिक, पलासिया थाना क्षेत्र इलाके की गुलमोहर कॉलोनी निवासी कांट्रेक्टर ओमप्रकाश खुराना (63) की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मर्डर कर दिया गया। जब माली विनोद यादव घर आया तो उसने आमेप्रकाश की खून से सनी हुई लाश देखी। उसने बाहर जाकर चौकीदार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
इनके शहर में दो हॉस्टल थे, जिसमें से एक को लेकर प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। वे बिल्डर के साथ-साथ लोहा व्यापार के कारोबार से भी जुड़े थे। मृतक की चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है। एक बेटी अभी अविवाहित है जो अपनी मां के साथ मुंबई में रहती है। एक बेटी और बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और ओमप्रकाश यहां अकेले रहते थे।