
राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा महारानी पद्मिनी पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट मामले मे सोमवार को चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज ने जौहर स्मृति संस्थान के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मानव श्रृंखला बना जमकर प्रदर्शन किया। राजपूत समाज के पाधिकारियों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इतिहास को कलंकित करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जौहार स्मृति संस्थान के अध्य्क्ष ठाकुर उम्मेद सिंह धोली ने चेतवानी दी की अगर इतिहास से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो सरकार को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इसके अलावा पूरे राजस्थान में सरकार का विरोध जारी है और यह आग धीरे धीरे फैलती जा रही है।