होशंगाबाद। सोहागपुर के निलंबित पटवारी ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पटवारी दामोदर प्रसाद नरवरिया (55) ने होशंगाबाद के कालिका नगर में बन रहे अपने मकान की सीढ़ियों पर लगे पाइप और सरियों से फंदा लगाकर फांसी लगाई। दमोदर की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कलेक्टर संकेत भोड़वे, एसपी, आईजी, एसडीओपी और अन्य का जिक्र है। बताते हैं कि पटवारी आर्थिक कारणों से परेशान था।
एसडीओपी एसएन चौधरी के मुताबिक दामोदर को धोखाधड़ी के एक मामले में 6 अगस्त 2016 को निलंबित किया था। इससे वह डिप्रेशन में था। इसके चलते उन्होंने फांसी लगा ली। उनकी पत्नी सुमन लता और बेटा राजीव उर्फ गोलू (25) ने बयान दर्ज कराए है। सुसाइड नोट की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।