
स्वरूपानंद ने कहा कि चुनाव से पहले गोहत्या की बात पर मोदी अपना दिल जलने की बात करते थे। चुनाव जीतने के बाद से आजतक गोहत्या पर प्रतिबन्ध नहीं लगा पाए प्रधानमंत्री मोदी। स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि मोदी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने को लेकर मादी गंभीर नहीं दिखाई देते।
दलित उत्पीड़न पर बोलते हुए शंकराचार्य ने कहा कि जनता को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दलितों को लेकर दिए गए बयान को शंकराचार्य ने उनकी असफलताओं को छुपाने को लेकर दिया गया बयान बताया है।