आगर मालवा। नीमच निवासी एक परिवार मां बगुला मुखी के दर्शन करने नलखेड़ा गया था, जहां मंदिर के पहले नदी पर बने पुल के उपर से बह रहे पानी में उसकी कार फंस गयी और पानी के बहाव में बहने लगी, जिसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे सुरक्षित बचा लिया।
दरअसल, पुल पर पानी के तेज बहाव के बावजूद कार सवार ने कार निकालने की कोशिश की, लेकिन बीच पुल पर कार रुक गई और पानी के बहाव में बहने लगी, कार में एक 8 साल की बच्ची और उसके माता पिता सवार थे, जिस पर वहां मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर पहले तो कार से सवारों को सकुशल बाहर निकाला, फिर रस्से के सहारे कार को बाहर खींचा।
कार सवारों को बाहर निकालने के बाद कार को किनारे लगाया, इस हादसे से घबरा कर उसमें बैठी महिला सवार बेहोश हो गई, जिसने होश में आने के बाद इसे मां बगुला मुखी का चमत्कार बताया। हालांकि कार सवार को लोगों ने वहां से कार निकालने के लिए मना किया था, मगर उसने किसी की नहीं मानी और कार को पुलिया पर ले कर आ गया था।