
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यूएस दूतावास ने किसानों पर एक कार्यक्रम के लिए उन्हें यूएस बुलाया था। उन्होंने कहा कि 'मैंने उनसे (यूएस) मुझे आमंत्रित करने के लिए नहीं कहा था, उन्होंने खुद ही किया था। मैं इस बारे में विदेश मंत्रालय से बात करूंगा और सदन में भी यह मुद्दा उठाऊंगा'
यूएस दूतावास का घटना से इनकार
वीजा से जुड़ी औपचारिकताओं के दौरान उन्होंने बिना पगड़ी के मेरी फोटो मांगी, जिस वजह से मैंने वीजा से इनकार कर दिया। वीरेंद्र सिंह के आरोपों से यूएस दूतावास (दिल्ली) ने इनकार करते हुए कहा है कि इस तरह की कोई भी शर्त वीजा आवेदन करने वालों के सामने नहीं रखी गई।