भोपाल। एमपी हाउसिंग बोर्ड घटिया निर्माण के लिए बदनाम तो पहले से ही था, अब प्रमाणित भी हो गया। मैहर में 2 इमारतों के जमींदोज हो जाने के बाद अब टीकमगढ़ में भी हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई पुलिस थाने की दीवार गिर गई।
जिले के बलदेवगढ़ थाने में बाउण्ड्री वॉल का निर्माण हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है। बोर्ड ने टेंडर जारी कर ठेकेदार को इसका जिम्मा सौपा था। हालांकि, दीवार का निर्माण पूरा होने के पहले ही उसका एक हिस्सा तेज बारिश के चलते ढह गया। दीवार गिरने के पीछे घटिया निर्माण को वजह बताया जा रहा है।
इस बात पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। बस ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वो गिरी हुई दीवार को दुरुस्त कर दे, परंतु सवाल यह है कि घटिया तो पूरी की पूरी बाउंड्रीवाल ही है। जो गिर गई वहां सीमेंट ही नहीं थी। इसलिए जरूरी है कि पूरी बाउंड्री फिर से बनवाई जाए और ठेकेदार को बदल दिए जाए।