
यह छायाचित्र पन्ना जिले के गढ़ोखर क्षेत्र का है। दिनांक 21 अगस्त 2016। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां बाढ़ पीड़ितों से मिलने आए थे। जमीन गीली थी, अत: जूते खराब हो सकते थे। इसलिए उन्होंने जूते उतार दिए। यह जूते एक कर्मचारी को थमाए गए। इसमें पहला चित्र शहडोल का है, जब वो खुद को हनुमान और जनता को भगवान बता रहे थे।
शिवराज सिंह का बाढ़ग्रस्त इलाकों का यह दौरा मजाक बनकर रह गया। इससे पहले कि सरकार की मैनेज हो चुकी मीडिया उनके गुणगान के लिए शब्द खोज पाती सोशल मीडिया पर उनकी पिटाई शुरू हो गई है। यह फोटो दनादन शेयर किया जा रहा है। सीएम के भोपाल पहुंचने से पहले यह फोटो पूरे मध्यप्रदेश में वायरल हो चुका है। बिना मिलावट वाली खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com