
जानकारी के मुताबिक, कोलार थाने के मंदाकिनी कॉलोनी निवासी अमित सक्सेना काफी समय से नौकरी तलाश रहा था। लगातार अप्लाई करने के बाद भी उसका कहीं भी सिलेक्शन नहीं हो रहा था। इस बात के कारण वो काफी तनाव में आ गया था। अपनी बेरोजगारी से तंग आकर अमित ने बुधवार को अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर कोलार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास के लोगों और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।