भोपाल। यहां अपने अफसर से परेशान एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। एएसआई पांडे का शव उनके आॅफिस में ही फांसी पर झूलता हुआ मिला। साथी कर्मचारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि मृत अधिकारी अपने सीनियर अफसर आरआई से परेशान था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई पाण्डेय काफी दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थे, उसी के चलते आज सुबह 6 बजे उन्होंने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी और बड़ा बेटा सागर में ही नौकरी करते हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।
मृतक के छोटे बेटे की सागर में ही ट्रेवल एजेंसी है। आत्महत्या के ठोस कारणों को फिलहाल कोई पता नहीं लग सका है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।