राष्ट्रपति ओबामा की बेटी रेस्‍तरां में वेटर का काम कर रही है

नईदिल्ली। जी हां, बात अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की हो रही है। उनकी छोटी बेटी साशा (नताशा) इन दिनों बोस्टन सिटी में वेटर का काम कर रही है। वो दूसरी लड़कियों की तरह आर्डर लेती है और टेबल सर्व करती है। हालांकि उसकी सुरक्षा के लिए 6 जवान हमेशा तैनात रहते हैं परंतु वो कुछ दूरी बनाकर रहते हैं, काम में ना तो मदद करते हैं और ना ही किसी तरह का दखल देते हैं। 

नीली टीशर्ट और कैप में काम कर रही नताशा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की छोटी बेटी साशा (नताशा) इन दिनों समर जॉब कर रही हैं। राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस में आठ साल बिताने के बाद साशा बोस्टन शहर के एक रेस्तरां में काम कर रही हैं। नताशा वहां नीले रंग की टीशर्ट और कैप में काम करती हैं।

नैन्सीज रेस्तरां में काम
नैन्सीज नाम के रेस्तरां में काम करने वाले एक शख्स के मुताबिक राष्ट्रपति की बेटी के साथ काम करने पर बड़े नए अनुभव हुए, "हम हैरान थे कि छह लोग इस लड़की की मदद क्यों कर रहे हैं, बाद में असलियत का पता चला।" 

साथ आते हैं 6 सुरक्षा एजेंट
असल में अमेरिकी खुफिया सर्विस के छह एजेंट नताशा की सुरक्षा का ख्याल रखते हैं। एजेंट कामकाज में कोई दखल नहीं देते हैं, वे रेस्तरां के बाहर एक बेंच पर बैठे रहते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });