जमशेदपुर। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने निकली महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूजा सिंह को शराब माफिया ने एक कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं उनके साथ आईं महिलाओं और मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया गया।
पूजा सिंह ने देवगनर, कुम्हार पाड़ा, छाया नगर, हरिजन बस्ती, स्लैग रोड सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध ढंग से संचालित हो रही शराब भट्ठियों व गांजा बेचे जाने की शिकायत उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी के विरोध में रविवार को वह दर्जनों महिलाओं व बच्चों के साथ चंडीनगर की एक शराब भट्ठी को बंद कराने पहुंची। इस दौरान वह भट्ठी के अंदर घुसी तो फ्रिज के अंदर काफी संख्या में शराब की बोतलें रखी मिलीं। वह इन बोतलों को निकालकर बाहर फेंकने लगीं। जवाबी हमले में शराब भट्ठी चलाने वालों ने पूजा को एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पिटाई कर दी। कपड़े फाड़ दिए गए और उनके गले से सोने की चेन व मंगल सूत्र भी छीन लिए गए।