बालाघाट में मीडिया ने पकड़ा नकली खाद का गोदाम, सील

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। पत्रकारों की सजगता से आज एक मेटाडोर में भरे अमानक खाद बोरे जिसे कायदी बरबसपुर ले जाया जाना था, पुलिस ने पकड़ा तथा बिडी कालोनी स्थित एक मकान से जहां खाद के बोरे रखे गये थे उसे सील कर दिया।

विगत एक माह से बालाघाट जिले में अमानक खाद की खेप लाकर उसे गांव में संग्रह कर विक्रेेताओं तक पहुचाने की शिकायत मिल रही थी इस आधार पर आज जानकारी मिलने पर मेटाडोर को पकडा गया।

पुलिस ने मामला जांच में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिये उपसचांलक कृषि को खाद की जांच के लिये पत्र लिखा है खाद के बोरों पर इंडियन एग्रो आर्गनिक्स ग्वालियर रोड, आगरा 50 किलो, खुदरा मुल्य 950 रूपये लिखा गया है खाद की बोरी को खोलकर देखा गया तो उसमें मिट्टी भरी हुई थी। मेटाडोर चालक तथा एक अन्य व्यक्ति से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है की खाद का स्टाक कब और कैसे आया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });