भोपाल। शासकीय महाविद्यालयों के लिये अतिथि विद्वानों की ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। प्रदेश में लगातार भारी बारिश होने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग कई स्थान पर अपना ऑनलाइन पंजीयन निर्धारित तिथि तक नहीं कर सके हैं।
यह बात उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के संज्ञान में आने पर उन्होंने अतिथि विद्वानों की पंजीयन तिथि बढ़ाने के निर्देश दिये।
इच्छुक आवेदक अतिथि विद्वान के लिए अपना पंजीयन 22 अगस्त को शाम 6 बजे तक विभागीय वेबसाइट अथवा वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। संशोधित केलेण्डर विभागीय वेबसाइट www.higereducation.mp.gov.in पर जारी किया गया है।