![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjTsEiKGMdBpACyHxzOvxWjtQBb1yMyNJa33pHhpHSztlgnRlF1vp9tVx8LgwDaYy3DofPabBJqcyYhhpDM4SmYcxGPb5SwnPVNTPeS5xDMTcr0YxDfWIqrgHubt03eautzpP565I7IKwM/s1600/25.png)
पिछले दिनों बड़वानी के जिला अस्पताल से तीन साल के विशाल को एमवायएच रैफर किया गया था। अस्पताल के ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. आरके मूंदड़ा के नेतृत्व में जटिल सर्जरी की गई। डॉ. मूंदड़ा ने बताया सुपारी बच्चे की वोकल कॉड (स्वर यंत्र) में दो टुकड़ों में अटक गई थी। इससे उसकी आवाज बंद हो गई और वह बेहोश हो गया था। अस्पताल में आते ही तुरंत दूरबीन पद्धति से सर्जरी का फैसला लिया गया।
पहली बार ऐसा हुआ ऑपरेशन
डॉक्टर के मुताबिक दस-पंद्रह मिनट भी सर्जरी में देर हो जाती तो बच्चे की जान जा सकती थी। उसकी वोकल कॉड में सूजन भी आ गई थी। सुपारी सही तरीके से नहीं निकाली जाती तो उसकी आवाज हमेशा के लिए जा सकती थी। एमवायएच में दूरबीन पद्धति से इस तरह का पहली बार ऑपरेशन किया गया।