
कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें आज बुधवार शाम करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज से सटे तालाब के किनारे एक महिला का लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की पहचान मुमताज के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मुमताज दो दिनों से घर से लापता थी और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। कई बार महिला को घर में बंद करके भी रखा जाता था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।