शिवराज सरकार के खिलाफ खरगोन में सपाक्स की रैली

भोपाल। प्रमोशन में आरक्षण के लिए शिवराज सरकार की सुप्रीम कोर्ट में अपील के खिलाफ सपाक्स ने बड़वाह, खरगोन में विशाल रैली का आयोजन किया। सड़क पर उतरे कर्मचारी-अधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान सपाक्स ने मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के नाम का ज्ञापन देने स्थानीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार के ऑफिस रैली लेकर पहुंचे। विधायक पाटीदार से मुख्यमंत्री से चर्चा कर उत्तरप्रदेश और गुजरात के तर्ज पर पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग की।

सपाक्स की रैली और विरोध को लेकर विधायक बालकृष्ण पाटीदार का कहना था कि, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री को वे लोगों की भावना से अवगत करायेंगे। सपाक्स के संयोजक आरके चतुर्वेदी का कहना है कि सरकार गलत तरीके सुप्रीम कोर्ट गई है। ये चेतावनी रैली है और 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर रैली के साथ जंगी प्रदर्शन होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });