भोपाल। मप्र सरकार लगता है पेट्रोल/डीजल पर टैक्स बढ़ा बढ़ाकर ही खजाना भरना चाहती है। सरकारी भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रही इस सरकार के आय के तमाम स्त्रोत बंद होते जा रहे हैं। सरकार केवल टैक्स पर ही डिपेंड होकर रह गई है। एक बार फिर मप्र में पेट्रोल/डीजल पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
शिवराज सिंह सरकार अभी पेट्रोल पर तीन रुपए और डीजल पर डेढ़ रुपए अतिरिक्त टैक्स 'नियमित टैक्स के अलावा' वसूल रही है। पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश में ही वसूला जा रहा है। अभी पेट्रोल पर राज्य सरकार 31 फीसदी वैट और तीन रुपए अतिरिक्त कर सहित प्रति लीटर कुल 18.57 रुपए टैक्स वसूल रही है। डीजल पर डेढ़ रुपए के अतिरिक्त कर के साथ प्रति लीटर पर कुल 14.17 रुपए टैक्स लग रहा है।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने अब दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नए सिरे से तैयार कर लिया है और इसे किसी भी वक्त लागू किया जा सकता है।