भोपाल। पत्नी की बेवफाई के चलते पति इस कदर गुस्साया कि उसने दिल्ली से देवास आकर अपने ससुर को कुल्हाड़ी से काट डाला। आरोपी पति दमोह जिले का रहने वाला है जबकि उसकी ससुराल देवास जिले में है और शादी के बाद पति पत्नी दिल्ली में रहते थे।
जानकारी के मुताबिक, मप्र के दमोह जिले के तारादेही थाना क्षेत्र के बम्होरीमाल गांव निवासी पंचम अहिरवार दिल्ली में काम करता था, जहां उसकी पत्नी भी उसके साथ रहती थी। करीब छह महीने पहले पत्नी किसी और युवक के साथ भाग गई। इस बात से नाराज पंचम सीधे एमपी के देवास स्थित अपने ससुराल आ पहुंचा और ससुर अठ्ये अहिरवार के साथ जमकर विवाद किया। उसे शक था कि उसकी पत्नी के भागने में उसके ससुर का भी हाथ है।
शनिवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद पंचम ने अपने ससुर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों के मुताबिक, दो महीने पहले पंचम ने ससुर के घर में आग भी लगा दी थी, जिससे घर का सारा सामान जल गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी की भी तलाश की जा रही है।