सागर में दबंगों ने दलित युवक को जिंदा जलाया

भोपाल। मप्र के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के जिले सागर के पटान गांव में 4 दबंगों ने मिलकर एक दलित युवक को केवल इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि वो उसी सरकारी नल से पानी भरता था, जिसका उपयोग दबंग परिवार किया करते थे। उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल किया गया है। 

राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सीहोर चौकी पाटनगांव में रात 11 बजे सरकारी नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में रघवीर चढ़ार और उसके तीन बेटों ने पानी की टंकी के पास रोड़ पर कैलाश पटेल को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। आनन-फानन में परिवारवालों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

पीड़ित की मां रति बाई का कहना है कि नल पर पानी भरने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है, लेकिन पुलिस इस पूरे ममले को पुरानी रंजिश बता रही है। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले में कहा है कि यह गंभीर घटना है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });