अध्यापकों ने अनुकम्पा नियुक्ति में शिथिलता हेतु केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मंडला। परिवार कल्याण केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते के बीजाडाण्डी आगमन पर राज्य अध्यापक संघ ब्लाक शाखा बीजाडाण्डी द्वारा पुष्पहारों से उनका स्वागत किया गया साथ ही अध्यापकों के मृत होने पर उनके आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति में बीएड या डीएड की अनिवार्यता समाप्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा। 

जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से वापिस जन शिक्षकों को कांउसलिंग के माध्यम से सुविधानुसार शालाओं में पदस्थ करने हेतु भी ज्ञापन दिया गया। 

इस कार्यक्रम में गंगाराम यादव व बीआरसी बीजाडाण्डी मोहन यादव विनय कुमार झाारिया,विवेक मिश्रा, कामोद कुमार पावले, अतुल शर्मा, रामकुमार मार्को ,संतोष गौठरिया,तव्वसुम बानो,गोमती झारिया,श्याम सुंदर यादव,प्रताप नरेती,एल एस परस्ते,दिवेश सैयाम,संतोष परस्ते,हदय मरावी,रूपलाल कलियाम,सलिल तिवारी,तोरण मरावी,कमलेश मरावी गोविंद मरावी,रेणुका मरावी, कमलेश आदि उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });