
पीड़िता ने बताया कि जब वह कक्षा आठ में पढ़ती थी तभी आरोपी ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। उसके कुछ समय पहले उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के घर पर बुलाया और अपने दोस्त के साथ ग्रुप सेक्स के लिए कहा। जब किशोरी ने मना किया तो उसने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और इसके बाद धोखे से उसकी अश्लील तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली और दोस्तों के साथ संबंध न बनाने पर उसने तस्वीरें वायरल कर दी।
पीड़िता ने बताया कि उसकी हरकतों के चलते स्कूल और कोचिंग जाना भी दूभर हो गया है। कोचिंग और स्कूल के लड़के उसे छेड़ते हैं और सरेआम उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं।