पटना। भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान को दुनिया का जहन्नुम बताते हुए कहा कि वहां आतंक की फसल तैयार होती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उसे आइना दिखाने का काम किया है। शाहनवाज रविवार को पटना में मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने देश में आतंकवाद की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र कर नरेंद्र मोदी सरकार इससे सख्ती से निबटेगी। कहा कि भारत का आतंकवाद को लेकर रूख साफ रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करने वाले।
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए शाहनवाज ने कहा कि हाल ही में इस्लामाबाद में सार्क की बैठक के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर दोहरी नीति की आलोचना की थी। इस मसले पर उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तान को आइना दिखाया था।