भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व केन्द्रिय मंत्री एवं गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार ने एक बुजुर्ग को उड़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक साइकल पर था जबकि सिंधिया फार्चुनर कार में सवार थे। हादसा केरल में हुआ है। जहां वो पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के बुलावे पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मुताबिक, सिंधिया फार्चुनर कार से कोचीन से अलेप्पी(अलपूझा) कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रहा 62 साल का एक साइकिल सवार उनकी कार से टकरा गया। सिंधिया ने फौरन पुलिस को सूचित किया। घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
जब हादसा हुआ सिंधिया गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे। सिंधिया ने अपना सारा कार्यक्रम रद कर दिया और अब उस वृद्ध के घर गए हैं। इस मामले में सिंधिया का कहना था कि उनके ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। हादसे के समय बुजुर्ग अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ रॉन्ग साइड में चल रहे थे। तभी ड्राइवर ने उन्हें काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी दुर्घटना गई।