
बता दें, कि बुलंदशहर में हाईवे पर हुई वारदात ने कई जिलों के कप्तानों की नींद उड़ा दी है। कुर्सी बचाने की कवायद में लखनऊ एसएसपी भी लग गई है। एसएसपी मैडम स्कूटी पर निकली और रास्ते में जो लोग घूम रहे थे उनसे पूछताछ करने लग गईं। अब इसमें कई मौसम का लुत्फ उठाने वाले लोग भी थे। तो कई वो बच्चे जो गुब्बारे आईसक्रीम बेचकर परिवारों का पेट पालते है।
मैडम का ये अभियान 1090 चौराहे से सीएम आवास तक ही सिमटा रहा। जिसे राजधानी का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। फोटो खिंचवाने और कुर्सी बचाने की जुगाड़ में लगी मंजिल सैनी ये भूल गई कि लुटेरे बदमाश इन सड़कों पर नही बल्कि उन रास्तो पर घात लगाते है, जहां से जनता गुजरती है। महिलाएं गुजरती है कोई वीआईपी नही आता और पुलिस की गश्त कम होती है।