![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZbdzt0169lYQsRf5PvJKXOYPpi2jLUveap1MUFUgrnneoaRS3dwJk0au0LKKB_qcPwxdj8Z2TPADiq7eeB7vu71sRwqcKO1t4GZ3e1CjQwOE8rMHR0ZD-xV6OthS9VJwEZmqVD0IyqXw/s1600/55.png)
पूर्व में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2016 निर्धारित थी। अब इस तिथि को बढ़ा कर 03 सितम्बर 2016 कर दिया गया है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के आनलाईन आवेदन अब 03 सितम्बर 2016 तक जमा कराये जा सकेंगें। इसी प्रकार 2 हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन 04 से 30 सितम्बर 2016 तक जमा कराये जा सकेंगें। 5 हजार रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ आवेदन 31 दिसम्बर 2016 तक जमा कराये जा सकते है।