भोपाल। मप्र सहकारिता विभाग में तबादलों की शुरूआत होने जा रही है। अनुमान है इसी सप्ताह 27 अगस्त से पहले तक तबादला सूची जारी कर दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि सूची तैयार हो चुकी है। केवल उच्च स्तर पर हरी झंडी का इंतजार है।
इस बार तबादलों की जद में सहकारिता निरीक्षक और ऑडिट ऑफिसर तो हैं ही, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त और सहायक आयुक्त भी शामिल हैं। तबादला सूची अगले सप्ताह तक जारी हो सकती है। इंदौर से भी कुछ अधिकारियों की अदला-बदली की संभावना है।
बताया जाता है कि प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों में उपायुक्त के पद खाली पड़े हैं। इन जगहों पर उपायुक्तों की नियुक्ति भी की जाएगी। कई तबादले समन्वय से होंगे, जबकि कुछ मामलों में शिकायतों को भी आधार बनाया जा रहा है।